सु-समाचार का औडियो नाटक

मती, मरकुस और लूका की इंजील से यीशु की कहानी सुनें

  • मरियम के साथ स्‍वर्गदूत की बात

  • यूसुफ का सपना

  • यीशू का जन्‍म

  • चरवाहों को यीशू के जन्‍म के बारे में बताया जाना

  • परमेश्‍वर के वायदे का पूरा होना।

  • जोतिष्‍यों का आना

  • यीशु का बचना

  • यूहन्‍ना लोगों को बताता है कि मुक्‍तिदाता आने वाला हैं।

  • यूहन्‍ना की मौत

  • यीशु परीक्षा में फेल नहीं हुये।

  • यीशु चार मछुवारों को शिष्‍य बना रहे है

  • यीशु आदमी में से भूत निकाल रहे हैं।

  • यीशु शिमौन की सास को चंगा कर रहे हैं

  • यीशु का कोढ़ी को चंगा करना

  • यीशु का लकवे के बिमार को चंगा करना

  • यीशु का चुंगी लेनेवाले को शिष्‍य बनाना

  • लोग यीशु से उपवास के बारे में पूछ रहे हैं

  • यीशु विश्राम के दिन के भी प्रभू हैं।

  • लोग चारों ओर से यीशु के पास आ रहे हैं

  • यीशु ने शैतान को हरा दिया है।

  • यीशु उपदेश दिणईं

  • अनाज के बीज की तुलना परमेश्‍वर के वचन के साथ

  • यीशु अलग-अलग किस्‍सा सुना रहे हैं

  • यीशु के कहने पर आंधी-तूफान रुक गया।

  • यीशु भूतों की सेना को भगा रहे हैं

  • एक मरी लड़की का जीवित होना

  • यीशु को उनके गांव वालों ने नहीं अपनाया

  • शिष्‍य प्रचार के लिये जा रहे हैं

  • यीशु पांच हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं

  • यीशु पानी के ऊपर में चल रहे हैं

  • यीशु पवित्र और अपवित्र के बारे में समझा रहे हैं

  • ऐक दूसरे देश की स्‍त्री यीशु में विश्‍वास करती है

  • यीशु एक बहरे आदमी को चंगा कर रहे हैं

  • यीशु चार हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं

  • धर्म गुरु यीशु की परीषा ले रहे हैं

  • यीशु एक अन्‍धे को चंगा कर रहे हैं

  • यीशु बता रहे हैं कि मैं मारा जाउंगा

  • यीशु भूत लगे आदमी को अच्‍छा कर रहे हैं

  • यीशु दुबारा बता रहे हैं कि मैं मारा जाउंगा

  • जो बड़ा होना चाहता है वह अपने को छोटा बनाये

  • दूसरों को परमेश्‍वर के मार्ग से भटकाना नहीं चाहिये

  • तलाक के बारे में उपदेश

  • यीशु बालकों को आर्शिवाद दे रहे हैं

  • अनंत जीवन पाने के लिये क्‍या करना चाहिये

  • यीशु प्रार्थना करने के बारे में सिखा रहे हैं

  • परमेश्‍वर में विश्‍वास करना चाहिये

  • अपने को बड़ा नहीं समझना चाहिये

  • पापि मैंसक बचणल परमेश्‍वर खुश हुंनी

  • यीश तीसरे बार बता रहे हैं कि में मारा जाउंगा

  • दो शिष्‍य सबसे बडा होना चाहते थे

  • यीशु एक अन्‍धे को चंगा कर रहे हैं

  • येरुशलेम में यीशु का स्‍वागत

  • विश्‍वास से सब-कुछ हो सकता है

  • धर्मगुरु यीशु को ललकार रहे हैं

  • अधर्मी किसानों के बारे में एक किस्‍सा

  • धर्म गुरु यीशु को फसाना चाहते थे

  • दुबारा जीवित होने की बात

  • सबसे बडा हुकुम

  • दिखावा नहीं करना चाहिये

  • यीशु आनेवाली मुशीबत के बारे में बता रहे हैं

  • दुनियॉक अंत हुणक निशाण

  • एक स्‍त्री यीशु में इत्र लगा रही है

  • शिष्‍य त्‍योहार की तैय्‍यारी कर रहे हैं

  • यीशु और शिष्य त्‍योहार मना रहे हैं

  • यीशु दु:खी होकर प्रार्थना कर रहे हैं

  • यीशु पकडे जा रहे हैं

  • यीशु यहूदी न्‍यायालय के सामने

  • पतरस द्वारा यीशु का इन्‍कार

  • यीशु राज्‍यपाल के सामने

  • यीशु सूली में चढ़ाये जा रहे हैं

  • यीशु की मौत

  • यीशु का दफनाया जाना

  • कब्र में पहरेदार

  • यीशु जीवित होते हैं

  • याजकों की झूठी योजना

  • शिष्‍यों के साथ यीशु की मुलाकात और भोजन

  • शिष्‍योंक दगाड़ फिर यीशुक भेट

  • पतरस को यीशु की माफी

  • यीशु का स्‍वर्ग में उठाया जाना